विश्व रिकार्ड
बिहार के राजन कुमार (जन्म 5 जनवरी, 1979), एस नैपकिन बुकेट्स के साथ 8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 192 किमी (नज़ारे गांव से नवी मुंबई, महाराष्ट्र) में 51 महिलाओं को नैपकिन गुलदस्ते भेंट किए गए, कार्यक्रम मानसी पोल (एस नैपकिन बुकेट्स के सीईओ) द्वारा प्रायोजित है। को 17 मार्च 2024 को बेतिया में आयोजित कार्यक्रम में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने जिसमे संस्था के डायरेक्टर डॉ नारायण यादव द्वार प्रदान किया गया ।